करीना कपूर के इस आउटफिट ने लूट ली IIFA की महफिल!

जयपुर में हो रहे आईफा 2025 के आयोजन में बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज शिरकत कर रहे हैं।

इस दौरान करीना कपूर खान के आउटफिट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

करीना ने मैरून कलर की रिच एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी कैरी की। इसे उन्होंने स्टाइलिश तरीके से पहना।

इसमें गोल्डन जरी वर्क और बीडेड डिटेलिंग है। यह साड़ी-गाउन इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक दे रहा है, जो परंपरागत और आधुनिक स्टाइल का बेहतरीन संगम है।

इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में चोकर, जिसमें गोल्डन कलर के साथ ग्रीन कलर का टच है। इसके मैचिंग के उन्होंने ईयरिंग कैरी किए।

इस लुक में करीना की माथे की बिंदी ने चार-चांद लगा दिए। इसके साथ उन्होंने बालों का बन भी बनाया।