इस ट्रिक से बार-बार देख सकेंगे WhatsApp पर व्यू वन्स फोटो

WhatsApp का व्यू वन्स फीचर, यूजर्स को भेजे गए फोटो या वीडियो को सिर्फ एक बार देखने की अनुमति देता है। 

इस दौरान रिसीवर स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता है, लेकिन अगर आपको व्यू वन्स में भेजे गए मीडिया को दोबारा है तो इसका तरीका हम आपको बताते हैं।

सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग्स पर क्लिक करें।

अब स्टोरेज और डाटा (Storage and Data) पर क्लिक करना है।

उसके बाद मैनेज स्टोरेज (Manage Storage) ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आप नीचे जाकर सर्च बार में उस व्यक्ति या ग्रुप के नाम को सर्च करें, जिसने आपको व्यू वन्स में कुछ मीडिया भेजी है।

उसके बाद ऊपर वह मीडिया नजर आएगा, जिसे व्यू वन्स में हाल ही में भेजा गया था, आप यहां पर उस पर क्लिक करके दोबारा देख सकते हैं।