Black Section Separator
गोवर्धन पूजा पर घर में ऐसे बनाएं अन्नकूट का भोग
Black Section Separator
दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा की जाती है। इस त्योहार का हिंदू धर्म में काफी महत्व है।
Black Section Separator
इस गोवर्धन पूजा पर आप घर पर ही अन्नकूट का भोग बना सकते हैं।
Black Section Separator
अन्नकूट का भोग बनाने के लिए आलू, बैगन, फूल गोभी, मूली, गाजर, हरी मिर्च, आधा कद्दू, लौकी लें।
Black Section Separator
इसके साथ ही बींस, अरबी, भिंडी, परवल, शिमला मिर्च, कच्चा केला आधा कप मेथी, अदरक, और थोड़ा
हरा धनिया ले लें।
Black Section Separator
गर्म तेल में हींग और जीरा, हल्दी और धनिया डालकर कुछ देर तक उसे भुने।
Black Section Separator
अब उसमें हरी मिर्च, अदरक समेत सब कुछ डालकर थोड़ी देर तक भुने।
Black Section Separator
इसके बाद 1 कप पानी डालकर उसे किसी बर्तन से ढक कर धीमी आंच पर पकने दें।
Black Section Separator
अब टमाटर, गरम मसाला, आमचूर पाउडर और हरा धनिया डालकर अन्नकूट तैयार कर लें।