अब बनारसी साड़ी में नहीं लगेंगी मोटी, इस तरह करें ड्रेप
शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में महिलाएं बनारसी साड़ियां भी पहनना पसंद करती हैं।
मगर बात जब बनारसी सिल्क की साड़ी को ड्रेप करने की आती है तो कई महिलाओं की शिकायत होती है कि वह सिल्क की साड़ी में फैट नजर आती हैं।
लेकिन, हम आपको बनारसी साड़ी को सही तरह से ड्रेप करने के स्टेप्स बता रहे हैं, जिनमें आप पतली दिखेंगी।
सिल्क साड़ी के साथ कॉटन फैब्रिक का पेटीकोट पहनें। साटन का पेटीकोट न पहनें, क्योंकि इस पर सिल्क साड़ी फिसल सकती है।
साड़ी को पेटीकोट पर एक बार ही रैप करें। ध्यान रखें कि साड़ी को किस हाइट पर पहन रही हैं।
अब पल्लू को कंधे पर डालें, कमर के दोनों ओर साड़ी को पिनअप करें, 3-4 साइड प्लेट्स बनाएं, और फ्रंट प्लेट्स मीडियम साइज की बनाएं, बहुत छोटी प्लेट्स न बनाएं।
अगर बैली फैट है, तो थोड़ी चौड़ी शोल्डर प्लेट्स बनाएं। अगर पतली हैं, तो शोल्डर प्लेट्स की चौड़ाई कम रखें।
फ्रंट और शोल्डर प्लेट्स को सेट करें और अच्छी तरह पिनअप करें।
अगर साड़ी को सही तरीके से पिनअप किया होगा, तो उसकी वॉल्यूम कम हो जाएगी और आप पतली नजर आएंगी।
सिल्क साड़ी को पहनने से पहले प्रेस कर लें, इससे एक्स्ट्रा वॉल्यूम कम हो जाती है।
सिल्क साड़ी के साथ बहुत घेरदार पेटीकोट और रफल ब्लाउज न पहनें।