आधार कार्ड को कैसे करें लॉक या अनलॉक, UIDAI ने बताए तरीके

आज के समय में आधार कार्ड को लॉक रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि किसी भी वक्त आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

यह फीचर घर के ताले की तरह काम करता है, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति अनलॉक नहीं कर पाएगा और ना ही इस्तेमाल कर पाएगा।

आधार नंबर लॉक करने के लिए कार्ड धारक को 1947 पर GET OTP लिखकर SMSभेजना होगा। इसके बाद धारक के फोन पर ओटीपी आएगा।

OTP मिलने के बाद कार्ड आपको LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजना होगा। अब इससे आपका नंबर लॉक हो जाएगा।

वहीं, अपने आधार को अनलॉक करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से GETOTP आधार नंबर लिखकर ओटीपी हासिल करना होगा। इसके लिए भी 1947 नंबर इस्तेमाल किया जाएगा।

6 अंकों वाला ओटीपी मिलने के बाद UNLOCKUID आधार नंबर और ओटीपी लिखने के बाद मैसेज भेजना होगा। इतना करने के बाद आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

आधार लॉक हो जाने के बाद हैकर्स भी आपकी अनुमति के बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे।