गर्मियों में हैं चीटियों से परेशान! इन 5 तरीकों से भगाएं
गर्मी के मौसम में घर में चीटियां बहुत परेशान करती हैं। ऐसे में आप इन 5 तरीकों से चीटियों के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं।
1 कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 1 चम्मच चीनी मिलाकर घोल बनाएं। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चीटियां दिखती हैं।
बोरेक्स पाउडर
आप जिस जगह चीटियां निकलती हैं वहां नींबू के छिलके रख दें। इसके अलावा आप 4 नींबू के रस को 1 कप पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं और जहां से चीटियां निकलती हैं वहां स्प्रे कर दें।
नींबू
चीटियों को नमक बिल्कुल पसंद नहीं होता है, ऐसे में आपको जहां भी चीटियां दिखें आप वहां नमक डाल दें।
नमक
काली मिर्च के पाउडर से चीटियां भाग जाती हैं, घर के जिन हिस्सों में आपको चीटियां दिखती हैं वहां काली मिर्च के पाउडर का छिड़काव करें।
काली मिर्च
घर की किचन में मौजूद सफेद सिरके को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। इस स्प्रे को उन स्थानों पर डालें जहां से चीटियां निकलती हैं।