इस तरीके से मिनटों में बनेगा PAN 2.0, जानें डिटेल्स
परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसका मुख्य इस्तेमाल वित्तीय गतिविधियों में होता है।
बता दें, PAN 1.0 यानी पुराना पैन कार्ड। इसमें 10 अंकों के अल्फान्यूमेरिक पहचान पत्र की मदद से हर प्रकार के लोन से लेकर क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट और इनकम टैक्स की जानकारी होती है।
वहीं PAN 2.0 में एक QR Code होता है, जिसके जरिए सरकार इनकम टैक्स पेयर्स को बेहतरीन डिजिटल एक्सपीरियंस देना चाहती है। आइए जानतें हैं, इसे घर बैठे मिनटों में बनाने का प्रोसेस..
इसके लिए सबसे पहले गूगल पर PAN 2.0 टाइप करें और इंटर बटन दबाएं।
यहां आपको PAN Card - utiitsl पोर्टल दिखाई देगा। क्लिक करके आगे बढ़ें।
वहां Facility for reprint PAN Card का विकल्प मिलेगा। इसके बाद अगली विंडो में आपको अपना PAN नंबर, आधार कार्ड जैसे सभी जरूरी विवरण सही-सही भरने होंगे।
50 रुपये का भुगतान करने के बाद आपका नया PAN कार्ड बन जाएगा, जो आपके घर के पते पर डिलीवर होगा।
हालांकि, पुराना PAN कार्ड अभी भी पूरी तरह मान्य है। नया कार्ड बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है, इसलिए इसे बनवाने में कोई नुकसान नहीं है।