E-Passport के लिए कैसे करें आवेदन? जानिए पूरी प्रक्रिया

ई-पासपोर्ट एक डिजिटल पासपोर्ट है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है जो आपकी बायोमेट्रिक जानकारी सुरक्षित रखती है।

इसमें लगी चिप आपकी पहचान और फोटो को सुरक्षित रखती है, जिससे पासपोर्ट में छेड़छाड़ असंभव होती है।

Passport Seva की वेबसाइट पर जाएं, “New Passport Application” चुनें और रजिस्ट्रेशन करें।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और पासपोर्ट की तय फीस ऑनलाइन जमा करें, फिर अपॉइंटमेंट बुक करें।

पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या डाकघर PSK में अपॉइंटमेंट लें और जरूरी दस्तावेज साथ रखें।

अपॉइंटमेंट वाले दिन उंगलियों के निशान, फोटो और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर पुलिस वेरिफिकेशन होगा और पासपोर्ट अप्रूव किया जाएगा।