इस दिन इंदौर में हनी सिंह का कॉन्सर्ट, टिकट की कीमत सुन चौंक जाएंगे !

मशहूर रैपर हनी सिंह के फैंस उनके इंदौर कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

हनी सिंह 8 मार्च को मध्यप्रदेश के इंदौर में एक शानदार कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। 

यह कॉन्सर्ट उनके 'मिलियनेयर इंडिया टूर' का हिस्सा है, जिसके तहत वे पहले ही मुंबई, लखनऊ और दिल्ली में अपने फैंस के साथ धमाल मचा चुके हैं। 

इस वेन्यू को हनी सिंह के लाइव परफॉर्मेंस के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है, जहां फैंस उनके हिट गानों पर थिरकते हुए एक यादगार शाम बिता सकेंगे।

इस कॉन्सर्ट के टिकट्स अभी भी बिक रहे हैं, जिसमें जनरल एक्सेस वाले टिकट 2,499 रुपए में एवेलेबल हैं।

वहीं, मिलियनेयर एक्सेस 5,000 रुपए में मिल रहे हैं। इसके अलावा, लॉन्ज एंड टेबल VIP टिकट्स की कीमत 40,000 रुपए है। 

हालांकि, VIP कैटेगरी के टिकट्स पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं, हनी सिंह के 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के टिकट्स जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए बुक किए जा सकते थे।।