किचन में रखी इन चीजों से बनाएं होममेड नेचुरल स्क्रब

चीनी का इस्तेमाल चीनी बेस्ट एक्सफोलिएटर है। इससे आप स्किन के साथ-साथ होंठों को भी स्क्रब कर सकते हैं। इससे डेड सेल्स निकल जाते हैं और त्वचा साफ व ग्लोइंग बनती है।

ओटमील से बनाएं स्क्रब स्क्रब के लिए ओटमील बेहद शानदार है। इसका दरदरा पाउडर बनाकर उसमें दही, गुलाब जल आदि मिलाकर परफेक्ट स्क्रब तैयार कर सकते हैं।

मसूर दाल के करें स्क्रब मसूर दाल को दरदरा पीसकर उसमें दही, चुटकी भर हल्दी और गुलाब जल मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आलू और शहद स्क्रब आलू का रस और शहद मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और इसे त्वचा पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक रगड़ें। यह त्वचा को साफ करता है और निखारता है।

कॉफी और नारियल तेल स्क्रब कॉफी स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है और नारियल तेल त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है। ह स्क्रब त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है।

चंदन और गुलाब जल स्क्रब चंदन में ठंडक देने और त्वचा को हल्का करने के गुण होते हैं। चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

दही और शहद स्क्रब दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करता है। शहद और दही को मिलाकर स्क्रब तैयार करें और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।