Netflix पर रिलीज हुई Homebound, दो दोस्तों के दिल को छू लेने वाली फिल्म है। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म दोस्ती और आत्मविश्वास की जर्नी दिखाती है।
फिल्म में एक दलित (चंदन) और एक मुस्लिम (शोएब) दोस्त दिखाए गए हैं, जो पुलिस बनना चाहते हैं। उनकी दोस्ती में जाति और धर्म की दीवारों का सामना करने की कहानी है।
फिल्म में ईशा खट्टर और विशाल जेठवा की केमिस्ट्री बहुत पसंद की जा रही है। जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) का छोटा रोल भी कहानी को भावनात्मक बना देता है।
फिल्म की कहानी एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जब COVID-19 लॉकडाउन के दौरान दो दोस्त अपने घर लौटने की कोशिश करते हैं। यह असमानताओं के बीच इंसान की भावना को बेहद सरल तरीके से दिखाती है।
होमबाउंड (Homebound) जाति, वर्ग और धार्मिक भेदभाव पर खुलकर बात करती है। यह सिर्फ एक दोस्ती की कहानी नहीं, बल्कि यह एक ऐसी कहानी है जो इंसानों की भावनाओं और समाज की सच्चाई को बहुत सरल तरीके से दिखाती है।
यह फिल्म ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री है । इसके अलावा Cannes जैसे बड़े फेस्टिवल में भी इसे मान्यता मिली है।
दर्शकों ने इसे “दिल तोड़ देने वाली मगर जरूरी फिल्म” कहा है। कुछ लोगों को थिएटर में मिस करने का बड़ा अफसोस है क्योंकि उनकी राय में यह फिल्म बड़ी स्क्रीन के लिए बनी थी ।