घर में भूल से भी खाली न छोड़े ये चीजें, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
घर की तिजोरी और पर्स को कभी भी खाली न छोड़ें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। पर्स और तिजोरी में हमेशा एक सिक्का जरूर रखें।
घर में कभी अन्न के भंडार खाली नहीं छोड़ना चाहिए। चावल और आटे का बर्तन कभी भी खाली नहीं होना चाहिए।
वास्तु के अनुसार बाथरूम में कभी भी बाल्टी को खाली रखने की गलती न करें। ऐसा करने से खाली बाल्टी रखने से नकारात्मकता आती है।
घर के मंदिर में पूजा का कलश कभी भी खाली न छोड़ें। इसमें जल हमेशा भरा होना चाहिए। ऐसा न करने पर सुख-समृद्धि नहीं आती। कलश में तुलसी के पत्ते जरूर डालकर रखें।