घर से छिपकली भगाने के आसान घरेलू उपाय
घर की खिड़कियों, दरवाजों और वेंट्स में दरारों को बंद करें. साथ ही दीवारों और दरवाज़ों पर सील या प्लास्टर लगाएं.
छिपकली भगाने के लिए पुदीना और नींबू से बना स्प्रे भी छिड़क सकते हैं. इसके लिए दोनों के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं.
दरवाजों और खिड़कियों के पास प्याज के टुकड़े या लहसुन की कलियां रखें. इनकी तेज़ गंध छिपकलियों को दूर रखती है.
अंडे के छिलके से छिपकलियां बहुत डरती हैं. इन्हें आप छिपकली आने वाली जगहों पर रख सकते हैं.
कॉफी पाउडर और तंबाकू की महक से भी छिपकली भाग जाती है, इन्हें मिलाकर छोटे बॉल्स बनाएं और कोनों में रखें.
कीड़े छिपकलियों का मुख्य आहार हैं, इसलिए घर में साफ-सफाई जरूर रखें. ताकि घर में कीड़ें-मकौड़े न हों और छिपकली भी न आए.
सिर्फ रोज़ाना झाडू पोछा ही नहीं बल्कि घर में स्टोरेज एरिया, बेसमेंट, फर्नीचर और अलमारियों के पीछे साफ-सफाई करें.