नारियल तेल लगाएं रोजाना नारियल तेल से नाखूनों और उनके आस-पास की त्वचा की मालिश करें। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और खाल नहीं फटेगी।

गुनगुने पानी में भिगोएं हाथों को 5-10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में डुबोएं। इससे त्वचा मुलायम होगी और मृत त्वचा आसानी से निकल जाएगी।

मोइस्चराइजर का इस्तेमाल करें हर बार हाथ धोने के बाद अच्छे मोइस्चराइजर या हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहेगी।

नींबू और शहद का मिश्रण नींबू के रस में शहद मिलाकर नाखूनों के किनारों पर लगाएं। इससे त्वचा का रूखापन दूर होगा।

विटामिन E ऑयल लगाएं विटामिन E कैप्सूल का तेल निकालकर नाखूनों के किनारे लगाएं। यह त्वचा को पोषण देकर उसे फटने से बचाता है।

ग्लव्स पहनें ठंड में हाथों को सुरक्षित रखने के लिए ग्लव्स पहनें। इससे नमी बनी रहेगी और त्वचा नहीं फटेगी।

पानी पीते रहें पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे। यह नाखूनों और त्वचा को अंदर से स्वस्थ रखता है।