तुला से मीन राशि तक होलिका दहन में अर्पित करें ये सामग्री तो चमकेगी किस्मत !

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपनी कुंडली में ग्रहों की अनुकूलता पाना चाहते हैं तो इस बार होलिका दहन में राशि अनुसार कुछ सामग्री अर्पित करें।

तुला राशि वालों को होलिका दहन के दिन गुड़ और 2 हल्दी की गांठ दहन में अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से कार्य में सफलता तथा पदोन्नति होगी।

वृश्चिक राशि वालों को होलिका दहन के दिन 100 ग्राम पीली सरसों 3 बार ऊसार कर  होलिका में आहुति देने से भाग्योदय होगा।

धनु राशि के जातकों को 50 ग्राम चावल व गुड़ दहन में डालने से सकंट दूर हो जाएगा और सफलता प्राप्त होगी।

मकर राशि वालों को गुड़ और 5 हल्दी की गांठ दहन में अर्पण करने से शनि के साढ़े साती का प्रभाव कम हो जाएगा।

कुंभ राशि के जातकों को काले उड़द की दाल और गुड़ के मिश्रण को होलिका में अर्पित करना चाहिए। इससे फिजूल खर्च से मुक्ति मिलेगी।

मीन राशि के लोगों को 50 ग्राम जीरा और 50 ग्राम नमक की आहुति होलिका में देने से धन लाभ होता है और तरक्की मिलेगी।

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज या लेखक इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।