होली खेलने से पहले करें ये काम, बालों में नहीं टिकेगा रंग

एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल को लगाने से बाल चिपचिपे नहीं होंगे। साथ ही यह बालों को मॉइस्चराइज तो करेगा और रंगों से भी बचाएगा।

कंडीशनर या सीरम- होली खेलने से पहले अपने बालों में कंडीशनर या हेयर सीरम लगाएं। यह बालों के रूखेपन से बचाएगा। इसे लगाने से बालों में रंग नीचे तक नहीं बैठेगा।

नारियल का तेल- इसे बालों पर सही से लगाने से बाल पर एक तेल का परत जम जाती है, जो बालों को नेचुरल तरीके से रंगों से बचाता है। इससे रंग बालों में नीचे तक नहीं बैठते हैं।

बाल कवर करें- होली खेलने से पहले आप अपने बालों को कवर भी कर सकते हैं। आप इस दौरान टोपी या फिर स्कार्फ भी पहन सकते हैं।