होली पर ट्राई करें व्हाइट कलर में ये आउटफिट

होली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अगर आप व्हाइट कलर में आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो इन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।

व्हाइट में आप इस तरह के लहंगा- चोली पहन सकती हैं। इस लहंगा-चोली में मिरर वर्क किया है जो न्यू और स्टाइलिश लुक देगा।

अगर आप ऑफिस की होली पार्टी में शामिल हो रही हैं तो इस तरह का प्लेन व्हाइट फ्रॉक सूट पहन सकती हैं। ये क्लासी लुक देगा।

इसके अलावा ये ड्रेस भी होली के लिए बेस्ट है, दोस्तों के साथ पार्टी में ये ड्रेस काफी अच्छा लुक देगी।

वहीं, ये ड्रेस भी होली पर पहन सकती हैं, जो काफी कम्फर्टेबल महसूस कराएगी। इसके साथ आप सिंपल ईयरिंग या झुमके भी पहन सकती हैं।

अगर आप ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो व्हाइट पटियाला सूट के साथ कलरफुल चुन्नी कैरी कर सकती हैं।

आप होली के त्योहार पर साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह व्हाइट कलर में ही हल्की साड़ी पहन सकती हैं।

आप इस तरह का वेस्टर्न और ट्रेडिशनल का कॉम्बिनेशन रख सकती हैं। ट्राइजर और कुर्ते के साथ इस तरह कलरफुल श्रग काफी अच्छा लुक देगी।