होली पर रंगों से खेलने से पहले ऐसे करें स्किन केयर

होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान आप रंगों से खेलने से पहले इन 10 तरीकों से स्किन केयर कर सकते हैं।

होली से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह मॉइस्चराइज करें। हाइड्रेटिंग क्रीम या नारियल तेल लगाकर त्वचा को नमी प्रदान करें।

होली के दिन सूरज की किरणों और रंगों से बचाव के लिए सनस्क्रीन लगाएं। यह त्वचा को सनबर्न और रंगों के नुकसान से बचाएगा।

होली से पहले बादाम तेल, नारियल तेल या ऑलिव ऑयल से त्वचा की मसाज करें। 

होली से एक दिन पहले त्वचा को डिटॉक्स करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर या एलोवेरा का फेस पैक लगाएं। यह त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाएगा।

होली खेलने के लिए हर्बल और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें। केमिकल युक्त रंगों से सेंसिटिव स्किन को नुकसान हो सकता है।

सेंसिटिव स्किन वाले लोग होली खेलते समय फुल-स्लीव्स के कपड़े पहनें। यह त्वचा को सीधे रंगों के संपर्क में आने से बचाएगा।

लिप बाम लगाएं और आंखों के आसपास पेट्रोलियम जेली लगाएं। यह इन नाजुक हिस्सों को रंगों से बचाएगा।

बालों में नारियल तेल या हेयर सीरम लगाएं और स्कार्फ या टोपी पहनें। यह बालों को रंगों और केमिकल्स से बचाएगा।

होली से पहले खूब पानी पिएं। यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखेगा और रंगों के प्रभाव को कम करेगा।

होली खेलने के बाद त्वचा को हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड क्लींजर से साफ करें। मॉइस्चराइजर लगाकर त्वचा को पोषण दें।

ये टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित है। अगर आपकी स्किन को एलर्जी है तो, डॉक्टर की सलाह जरूर लें।