लाल सूट और सिंदूर में हिना खान ने मनाया पहला करवा चौथ
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाया। लाल सूट और मांग में सिंदूर लगाए बेहद खूबसूरत दिखीं।
हिना खान ने इसी साल जून 2025 में अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर रॉकी जायसवाल से शादी की थी। यह उनका शादी के बाद पहला करवा चौथ था और उन्होंने इसे बेहद खास बनाया।
हिना ने अपने हाथों पर रॉकी के नाम की मेहंदी रचाई। रॉकी ने भी अपने हाथ पर #Hiro (Hina + Rocky) और अपनी वेडिंग डेट लिखवाई।
करवा चौथ पर हिना लाल सूट और बनारसी दुपट्टे में नजर आईं। माथे पर लाल बिंदी, मांग में सिंदूर और गजरे वाले बन हेयरस्टाइल ने पूरा किया उनका लुक।
हिना को पति रॉकी जायसवाल ने iPhone 17 गिफ्ट किया। जिसकी कीमत ₹1 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।