कीमोथैरेपी से उखड़े और सूखे हिना खान के नाखून, देखें तस्वीर

मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उन्हें लगातार कीमोथैरेपी लेनी पड़ रही है।

एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ अपडेट देने के साथ-साथ लोगों को मोटिवेट भी करती नजर आती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपनी मां का हाथ थामे नजर आ रही हैं।

इस समय कई लोगों का ध्यान उनके नाखूनों पर गया, जो हल्के कत्थई थे। ऐसे में लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या वो नेल पेंट लगाती हैं।

इसके जवाब में हिना ने एक फोटो शेयर की और बताया कि कीमोथैरेपी से उनके हाथ की उंगलियों के नाखून सूख गए हैं और कई बार उखड़ भी जाते हैं।

हिना ने लिखा, मैंने नेल पॉलिश नहीं लगाई है। मैं नेल पेंट के साथ नमाज कैसे पढ़ सकती हूं, थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों। 

नाखूनों का रंग जाना कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट्स में से एक है। मेरे नाखून नाजुक और सूखे हो चुके हैं।

कभी-कभी ये सतह से उखड़ भी जाते हैं, लेकिन, आप जानते हैं कि अच्छी बात क्या है, ये सब टेंपरेरी है। और याद रखना हम सब हील कर रहे हैं।