हिना को नहीं है स्टेज 3 कैंसर ? एक्ट्रेस रोजलीन ने लगाए आरोप

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं, इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर बात की है।

लेकिन, एक्ट्रेस रोजलीन खान, जो खुद स्टेज 4 को मात दे चुकी हैं, उन्होंने हिना पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि- एक औरत के लिए सबसे बड़ा दुख कीमोथेरेपी की वजह से उसके बालों का जाना होता है, आप इसे नॉर्मल कैसे कर सकते हैं? 

क्या वो स्टेज 3 के इलाज के बारे में कुछ बता सकती हैं या सिर्फ खुद को सुर्खियों में रखने के लिए कैंसर का इस्तेमाल कर रही हैं?

उन्होंने कीमोथेरेपी में घूमने से लेकर 15 घंटे की सर्जरी जैसी चीजों को लेकर हिना से सवाल किए।

रोजलिन ने कहा- मास्टेक्टॉमी में पूरे स्तन को हटा दिया जाता है और फिर पुनर्निर्माण किया जाता है।

यह एक सुपर मेजर सर्जरी है जिसमें 8 से 10 घंटे तक लग जाते हैं क्योंकि बीच-बीच में सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाते हैं। 

जबकि मरीज अभी भी ऑपरेशन थिएटर में सो रहे होते हैं। अपनी कीमोथेरेपी के दौरान भी वह दुनिया भर में घूम रही थीं जिसका कोई सेंस नहीं बनता।

रोजलिन ने आगे सवाल किया कि अगर हिना इतनी बहादुर और शेरनी बनती हैं तो लोगों को अपना गंजा सिर क्यों नहीं दिखा रही हैं। 

रोजलिन लगातार अपने सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट कर रही हैं।