सर्दियों में गुड़हल के पौधे में कलियां न आना एक आम लेकिन हल होने वाली समस्या है।
कम धूप, ठंडा मौसम और पोषक तत्वों की कमी से गुड़हल फूल देना बंद कर देता है।
गुड़हल को रोजाना कम से कम 5–6 घंटे की सीधी धूप मिलना बेहद जरूरी है।
पीली, सूखी पत्तियां और मुरझाए फूल हटाने से पौधे की ऊर्जा बचती है।
मिट्टी की हल्की जुताई और खरपतवार हटाने से जड़ें मजबूत होती हैं।
जरूरत से ज्यादा पानी जड़ों को नुकसान पहुंचाता है और कलियां गिरा देता है।
प्याज के छिलकों और DAP से बना घोल गुड़हल के लिए जादुई खाद की तरह काम करता है।
महीने में एक बार यह घोल देने से पौधा कलियों और रंग-बिरंगे फूलों से भर जाता है।