ज्यादा मीठा सेहत के लिए सही नहीं... ऐसे करती है हेल्थ पर इफेक्ट

ज्यादा शुगर लेने से शरीर का संतुलन बिगड़ता है। इसका सीधा असर नींद की गुणवत्ता पर पड़ता है और अनिद्रा बढ़ती है।

ब्लड शुगर का उतार-चढ़ाव

शाम को मीठा खाने से ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता और फिर गिरता है। इससे कोर्टिसोल बढ़ता है और नींद टूट जाती है।

स्ट्रेस हार्मोन बढ़ता है

शुगर इंसुलिन और कोर्टिसोल बढ़ाती है। रात में बढ़ा हुआ स्ट्रेस हार्मोन दिमाग को शांत नहीं होने देता।

मेलाटोनिन होता है प्रभावित

ज्यादा शुगर से मेलाटोनिन हार्मोन कम बनता है। यही हार्मोन गहरी नींद के लिए जरूरी होता है।

नर्वस सिस्टम ओवरएक्टिव

शुगर डोपामिन बढ़ाकर दिमाग को एक्टिव कर देती है। इससे बेचैनी होती है और नींद आने में देर लगती है।

सूजन और हल्की नींद

अधिक शुगर शरीर में सूजन बढ़ाती है। इससे नींद हल्की रहती है और बार-बार आंख खुलती है।

पेट और यूरिन की समस्या

शुगर से बार-बार प्यास, पेशाब और एसिडिटी होती है। ये सभी चीजें रात की नींद खराब करती हैं।

बेहतर नींद के लिए उपाय

सोने से 3–4 घंटे पहले मीठा न खाएं। प्रोटीन, फाइबर और मैग्नीशियम युक्त भोजन लें।