हरतालिका तीज पर पहनें Dolly Jain ड्रेपिंग स्टाइल साड़ी

हरतालिका तीज पर  Dolly Jain के साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल्स अपनाएं। आप स्मार्ट और स्टाइलिश लगेंगी

पैंट स्टाइल साड़ी

साड़ी को पैंट्स या जैगिंग्स के साथ पहनें। ये लुक आपको बिल्कुल अलग और स्मार्ट स्टाइलिश बनाएगा।

लहंगा स्टाइल साड़ी 

साड़ी को लहंगा लुक में पहनें।  कम प्लेट्स बनानी पड़ती हैं और जल्दी रेडी हो जाती है।

मरमेड स्टाइल साड़ी 

अगर आपकी बॉडी कर्व शेप में है तो मरमेड स्टाइल परफेक्ट है। हेवी साड़ी भी इस लुक में बेहद ग्रेसफुल लगेगी।

पैठानी स्टाइल साड़ी

महाराष्ट्रियन स्टाइल पैठानी साड़ी, नोज पिन और गजरे के साथ ट्राय करें। ये लुक तीज पर ट्रेडिशनल टच देगा।