हैप्पी बर्थडे ! क्राइम मास्टर गोगो

शक्ति कपूर 3 सितंबर 1952 को दिल्ली में पैदा हुए।

तब उनका नाम सुनील कपूर हुआ करता था।

रॉकी फिल्म के दौरान सुनील दत्त के कहने पर नाम रखा- शक्ति कपूर।

FTII से एक्टिंग ट्रेनिंग के बाद 70s में छोटे रोल से किया बॉलीवुड डेब्यू।

80-90s में खलनायक करदारों ने दिलाई खास पहचान।

‘क्राइम मास्टर गोगो’का डायलॉग बना अमर- ‘आंखें निकाल कर गोटी खेलता हूं!’

‘राजा बाबू’ और ‘गोलमाल’ में कॉमिक रोल्स से लूटी हंसी। 700 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम।

आज भी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर।