पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइलिश ड्रेसेस की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। हानिया पाकिस्तानी स्टाइलिश सूट में काफी खूबसूरत दिखती हैं। आप चाहें तो उनसे स्टाइलिश सूट की टिप्स ले सकती हैं।
हानिया ने आरेंज कलर का स्टाइलिश सूट कैरी किया है। जिसमें मोतियों का वर्क है। साथ ही इसके स्लीव को भी कटवर्क के साथ डिजाइन किया गया है।
हानिया ने जो पाकिस्तानी प्रिंट सूट कैरी किया है। प्रिंट सूट लूज फिटिंग का देखने में काफी स्टाइलिश है। बाटल ग्रीन कलर के इस सूट में आप प्यारी दिखेंगी।
हानिया ने जो स्टाइलिश एब्रोडॉडरी सूट कैरी किया है। ये पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट है। इसके कूर्ते में हैवी वर्क किया गया है। इसके दुपट्टे को बार्डर के साथ तैयार किया है।
कंट्रास्ट स्टाइलिश हैवी वर्क सूट में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश दिख रही है। साथ ही ब्लू लाइट दुपट्टे के साथ कंट्रास्ट सूट भी जच रहा है।
हानिया स्टाइलिश ब्लेक सूट में काफी जच रही हैं। उनके सूट में मशीन की कढ़ाई की गई है। साथ ही दुपट्टे में का कढ़ाई और बार्डर लेस के साथ डिजाइन की कई है।
पाकिस्तानी चिकनकारी कुर्ता पैंट सेट में हनिया आमिर गुड़िया जैसी लग रही हैं। अभिनेत्री ने एक स्टेटमेंट नेकलेस भी पहना है, जो उनके लुक के साथ मैच कर रहा है।
पाकिस्तानी चिकनकारी कुर्ता पैंट सेट में हनिया आमिर गुड़िया जैसी लग रही हैं। अभिनेत्री ने एक स्टेटमेंट नेकलेस भी पहना है, जो उनके लुक के साथ मैच कर रहा है।