दोमुंहे बालों की समस्या से हैं परेशान, लगाएं ये फेस पैक
नारियल तेल और करी पत्ते में लॉरिक एसिड और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। यह स्कैल्प की ड्राइनेस कम करता है और दोमुंहे बालों को रोकता है।
कटोरी में 3–4 चम्मच नारियल तेल लें, इसमें 5–6 करी पत्ते पीसकर डालें। इन्हें अच्छे से पकाकर ठंडा करें और बालों में लगाएं।
नारियल तेल + करी पत्ता मास्क दोमुंहे बालों के लिए नारियल तेल सबसे अच्छा माना जाता है। करी पत्ता बालों की ग्रोथ और लंबाई बढ़ाने में मदद करता है।
हेयर मास्क लगाने के 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से साफ करें। नियमित इस्तेमाल से दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है।
विकल्प केले में सिलिका और ऑलिव ऑयल में विटामिन ई होता है। दोनों मिलाकर बालों में लगाएं, यह बालों को पोषण देता है और ड्राइनेस कम करता है।