हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन को इस तरह करें दूर
हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन क्यों होती है?
हरी मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन स्किन पर असर करता है।
कैप्साइसिन के कारण जलन और गर्मी का एहसास होता है।
मिर्च काटने से पहले हाथों पर घी लगा लें।
घी स्किन पर परत बनाकर जलन से बचाता है।
जलन होने पर हाथ ठंडे पानी में डुबोएं। इसमें आप नमक भी मिला सकते हैं।
मिर्च काटने के लिए कैंची या दस्ताने का इस्तेमाल करें।
ये घरेलू नुस्खे अपनाकर जलन की समस्या से राहत पाएं।