करवा चौथ पर सभी ख़ास दिखना चाहते हैं, इस दिन शानदार लुक पाने के लिए आपको सही मेकअप किट की ज़रूरत होगी।
अपनी त्वचा के कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से फाउंडेशन लगाना जरुरी है। एक मैट लिक्विड फाउंडेशन जो आपकी त्वचा के साथ पूरी तरह से मिक्स हो सके।
पूरे दिन मेकअप को फैलने से रोकें, सेट एंड फिक्स लूज़ पाउडर से अपने मेकअप को लंबे समय तक टिका सकते हैं।
चीक एन्हांसर और बेक्ड इलुमिनेटर के साथ त्वचा में नेचुरल चमक जोड़ें। इससे आपका चेहरा और भी ज्यादा खिलकर दिखेगा।
अब आपको अपनी साड़ी और स्किन टोन के हिसाब से डार्क, लाइट और न्यूड कलर के आई शैड से अपनी आंखें सुंदर बना सकते हैं।
इसके बाद आप अपने शेड के पसंद की बोल्ड रेड लिप्स पसंद हों या सॉफ्ट, न्यूड शेड्स की लिपस्टिक लगा सकते हैं।
अब आप करवा चौथ के लिए बिलकुल रेडी हैं. आपका यह लुक सभी करीबियों के बीच में शानदार दिखेगा।