Google का अगला स्मार्टफोन Pixel 9a मार्च में लॉन्च होने की संभावना है
19 मार्च को यूरोप और अमेरिका में एक साथ लॉन्च होगा, और 26 मार्च से इसकी बिक्री शुरू होगी
Pixel 9a (128GB) की कीमत $499 (लगभग ₹43,200) और 256GB मॉडल की कीमत $599 (लगभग ₹51,900) हो सकती है
कैमरा 48MP प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है।
Google के इस नए स्मार्टफोन को लेकर यूजर्स में काफी उत्साह है
भारत में Pixel 9a की कीमत अलग हो सकती है. तुलना के लिए, Pixel 8a की कीमत भारत में ₹52,999 (128GB) और ₹59,999 (256GB) रखी गई थी