नए साल की पूर्व संध्या उत्सव और जश्न का समय होता है।
इस दिन दुनिया भर के लोग पिछले साल को विदाई देने और नए का स्वागत करने के लिए तैयार रहते हैं।
इसी कड़ी में Google Doodle ने भी मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या 2024 पर जश्न मनाने की तैयारी की।
Google ने पूर्व संध्या 2024 पर एक Doodle तैयार किया है जिसमें नए साल के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है।
इस doodle में ‘Google’ को काले आकाश के सामने मोटे अक्षरों में प्रदर्शित किया गया है। यहां बीच के 'o' की जगह गिनती करती हुई टिक-टिक करती घड़ी दिखाई दे रही है।
Google ने अपने Doodle पर काउंटडाउन शुरू करते हुए लिखा, “नए साल पर चमक बिखेरें और अपने रेजोल्यूशन्स को पूरा करें।”
नए साल की पूर्वसंध्या 2024 का जश्न आप अपने फ्रेंड्स के साथ थीम पार्टी, गेटअवे ट्रिप, New Year रेजोल्यूशन इत्यादि करके मना सकते हैं।