बच्चे को जिद्दी बना सकती हैं आपकी ये गलतियां...
हर बच्चे का व्यक्तित्व काफी हद तक उनकी परवरिश पर निर्भर करता है, क्योंकि माता-पिता का व्यवहार बच्चों के स्वभाव पर असर डालता हैं।
अनजाने में की गई कुछ पैरेंटिंग गलतियां बच्चों को जिद्दी और जिद पर अड़े रहने वाला बना सकती हैं। ऐसे में आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं।
बच्चों की हर मांग को तुरंत पूरा करना उन्हें स्वार्थी और जिद्दी बना सकता है। इससे बच्चे न नहीं सुन सकते हैं।
पेरेंट्स को बच्चों के लिए कुछ बाउंड्रीज तय करनी चाहिए, जिससे वे नियम और अनुशासन के महत्व के समझ पाएं।
जब बच्चे अपनी बात कहने की कोशिश करते हैं और उन्हें अनसुना न करें। इससे वे ध्यान आकर्षित करने के लिए जिद्दी व्यवहार अपना सकते हैं।
ज्यादा सख्ती और गुस्से से बच्चों पर कंट्रोल पाने की कोशिश उन्हें विद्रोही बना सकती है। उनसे अच्छे से कम्यूनिकेट करें।
इस बात का जरूर ध्यान रखें की अपने बच्चे की दूसरे बच्चों से तुलना न करें, इससे उनका आत्मविश्वास डगमगा जाता है।
अगर बच्चे कोई गलती करें, तो उन्हें उसका प्यार से एहसास दिलाएं।
बच्चों को अपनी राय जाहिर करने और फैसले लेने का मौका देना जरूरी है।