अगर भूल गए Gmail का पासवर्ड, तो इन स्टेप्स से तुरंत करें लॉग-इन

पासवर्ड भूलना एक आम समस्या है जिसका सामना कई यूजर्स करते हैं। कई बार यूजर्स अपने Gmail अकाउंट्स के पासवर्ड ही भूल जाते हैं।

Gmail अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए आपको 5 स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले, Gmail के लॉगिन पेज पर जाएं और अपना ईमेल एड्रेस डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद, पासवर्ड बॉक्स के नीचे Forgot password ऑप्शन पर क्लिक करें।

गूगल आपके रिकवरी ईमेल या मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजकर आपकी पहचान वेरिफाई करेगा।

आपको अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए आपके पास आए हुए कोड को स्क्रीन में दर्ज करना होगा।

इसके बाद, आपको एक नया पासवर्ड बनाना होगा जो कम से कम 8 अक्षरों का अल्फान्यूमरिक पासवर्ड होना चाहिए।

मजबूत पासवर्ड बनाने के बाद, उसको कन्फर्म करें और फिर सेव कर दें। पासवर्ड रिसेट करने के बाद, दोबारा लॉगइन कर लें और अपने जीमेल अकाउंट का उपयोग करें।