पेड़ों से मिलने वाले ये तेल स्किन के लिए हैं वरदान
नीम का तेल
नीम का तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। मुंहासे, फोड़े-फुंसी और एलर्जी में बेहद असरदार।
चंदन का तेल
स्किन को हाइड्रेट करने और हील करने में मददगार। ठंडक पहुंचाता है और जलन कम करता है।
टी-ट्री और नागकेसर का तेल
पोर्स क्लीन करता है, मुंहासे व इंफेक्शन से बचाता है। नागकेसर ऑयल: दाग-धब्बे मिटाकर स्किन टोन सुधारता है।
यूकेलिप्टस और कपूर का तेल
यूकेलिप्टस: स्किन को रिलैक्स करता है, खुजली व मुंहासे कम करता है। कपूर: खुजली, इचिंग और दाग-धब्बों पर असरदार।
शिरीष और महुआ का तेल
शिरीष: त्वचा को डिटॉक्स और गहराई से क्लीन करता है। महुआ: स्किन को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज रखता है।