हिन्दू धर्म में घर के मंदिर के अलावा किचिन एक ऐसा स्थान है जहां सबसे ज्यादा वास्तु का ध्यान रखना चाहिए।
किचिन में रोटी बनाने के कुछ नियम होते हैं।
घर में कभी भी रोटी गिनकर नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से बरकत रुक जाती है।
शास्त्रानुसार पहली रोटी गाय की और दूसरी रोटी कुत्ते के लिए निकालनी चाहिए।
ज्योतिष के अनुसार गिनकर रोटी बनाने से घर की एनर्जी रुक जाती है। साथ ही इससे राहु केतू की स्थिति गड़बड़ होती है।
गिनकर रोटी बनाने से घर की बरकत रुक जाती है।
कोशिश करें कि अनुमान से ज्यादा रोटी घर पर बनाई जाए।
घर में किसी भी सदस्य को तीन रोटियां नहीं परोसनी चाहिए। अगर जरूरी हो तो एक रोटी के दो टुकड़े कर देने चाहिए।