Ghibli फोटो बनाने का सबसे आसान तरीका जानें

आजकल सोशल मीडिया पर Ghibli ट्रेंड कर रहा है।

सोशल मीडिया पर Ghibli Style फोटो खूब वायरल हो रही हैं।

Studio Ghibli की मदद से आप अपनी सिंपल फोटो को एनिमेटेड फोटो आर्ट में बदल सकते हैं।

बेहद आसान तरीके से आप Ghibli Style Photo बना सकते हैं।

ChatGPT खोलें और chat.openai.com पर लॉगिन करिए।

New Chat ऑप्शन को सिलेक्ट करिए।

जिस फोटो को आप Ghibli Style Photo में बदलना चाहते हैं उसे अपलोड करें।

AI चैट में प्रॉम्प्ट लिखें कि Make This Photo In Ghibli Style और एंटर दबाएं।

कुछ सेकंड में AI आपकी फोटो को Ghibli Style में जेनरेट कर देगा।

अब आप अपनी Ghibli Style Photo को डाउनलोड कर सकते हैं।