गीज़र फटने की वजह होती हैं ये गलतियां!

गीजर ब्लास्ट

सर्दियों में गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है, इसलिए इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है।

गीजर चालू रखना

लोग अकसर गीजर को ऑन करके भूल जाते हैं, यह एक सबसे आम गलती है जिससे वह बहुत गर्म हो जाता है। इससे अंदर प्रेशर बढ़कर ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

ओवरहीटिंग

ज्यादा देर तक गीजर ऑन रहने पर पानी का तापमान और गीजर पर दबाव बढ़ सकता है। यह गीजर फटने या फटकर करंट लगने जैसी खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है।

पुराना गीजर

बिना सर्विसिंग वाले गीजर के पार्ट्स जल्दी खराब हो जाते हैं। खराब वायरिंग ब्लास्ट और शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है।

पानी और बिजली

अगर गीजर में पानी लीकेज हो रहा है और बिजली की वायरिंग से टकराता है तो करंट लगने और हादसा होने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

सेफ्टी वाल्व

गीजर में प्रेशर रिलीज वाल्व और सेफ्टी वायरिंग का सही काम करना जरूरी है। इनमें खराबी होना, ब्लास्ट और करंट दोनों के जोखिम को और बढ़ा सकती है।

मेंटेनेंस

गीजर की रेगुलर सर्विसिंग से अंदर की जंग और खराबी को रोका जा सकता है। यह सेफ्टी को बढ़ाता है और बिजली खर्च भी नियंत्रित रखता है।