नए साल से होगा Gen Beta का राज, जाने क्या है ये बड़ा बदलाव?
आज साल खत्म होते ही एक पूरी की पूरी पीढ़ी बदलने जा रही है।
आज Gen Alpha की पीढ़ी का आखिरी दिन है और कल से यानी नया साल शुरू होते ही पैदा होने वाले बच्चे नई पीढ़ी के कहलाएंगे।
दरअसल पीढ़ियां अक्सर 20 सालों में बदला करती थीं, लेकिन Gen Alpha और Gen Beta के बीच का ये बदलाव सिर्फ 10 सालों में ही हो रहा है।
पीढ़ियों का ये बदलाव समाज में आए तकनीकी बदलाव के आधार पर होता है। 2012 से लेकर 2024 तक की जनरेशन को जनरेशन अल्फा (Gen Alpha) कहा गया है।
अगले साल से ये पीढ़ी बदलने वाली है और जनरेशन बीटा (Generation Beta) वह पीढ़ी है जो 2025 के आसपास पैदा होने वाली है।
जनरेशन बीटा की बात करें तो यह पीढ़ी संभवत: पूरी तरह से डिजिटल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ पली-बढ़ी होगी।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), वर्चुअल रियलिटी (VR), और रोबोटिक्स उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बन सकते हैं।
Generation Z – यह वह पीढ़ी है जो 1997 से 2012 के बीच जन्मी है। यह पीढ़ी डिजिटल युग के साथ पली-बढ़ी है और स्मार्टफोन, सोशल मीडिया, और इंटरनेट के बिना कभी जीने की कल्पना नहीं करती।
जनरेशन Y (Millennials) – 1981 से 1996 के बीच जन्मी पीढ़ी को मिलेनियल्स कहते हैं। ये लोग तकनीकी रूप से प्रवीण होते हुए भी, डिजिटल प्रौद्योगिकियों के शुरुआती दौर में बड़े हुए थे।
जनरेशन X (Generation X) – 1965 से 1980 के बीच जन्मी पीढ़ी को जनरेशन X कहा जाता है।