कहीं आपके नाम पर तो नहीं चल रहीं फर्जी सिम, FREE में लगाएं पता
SIM Card मोबाइल डिवाइस के लिए एक जरूरी प्रोडक्ट है. कई लोग फर्जीवाड़ा करके दूसरों के नाम से भी सिम कार्ड इशू करा लेते हैं.
आपके नाम से कोई जालसाज अगर सिम इशू कराता है और उसका इस्तेमाल गैर कानूनी काम में करता है, तो यह आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
आज आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने एक्टिव सिम हैं.
ये सर्विस आपके नाम से कितने एक्टिव सिम हैं, ये आप मुफ्त में चेक कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की टेलिकॉम वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार की गई वेबसाइट (https://sancharsaathi.gov.in/) पर विजिट करें.
इसके बाद सिटिजन सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें, यहां आपको Know Your Mobile connection का नाम मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर दें.
इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें, फिर कैप्चा डालें और OTP एंटर करें. उसके बाद आप देख सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने SIM Card जारी किए हैं.
यहां यूजर्स अनजान सिम कार्ड की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. रिपोर्ट करने का ऑप्शन इसमें से पहले से मौजूद है.
यहां यूजर्स अपने पुराने एक्टिव या फिर अनजान नंबर को रिपोर्ट करके बंद भी करा सकते हैं.