Fortuner को टक्कर देने आ रही है ये कार

फुल-साइज एसयूवी सेग्मेंट में एक दमदार प्लेयर की वापसी होने जा रही है। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार Ford Endeavour को फिर से लॉन्च करने की तैयारी हो रही है।

हाई स्टांस, स्टाइलिश लुक, पावरफुल इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस इस एसयूवी को कंपनी 'Everest' के नाम से पेश कर सकती है।

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ड एक बार फिर से इंडिया में वापसी करने की तैयारी में है। कंपनी एवरेस्ट एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है।

इसके लिए कंपनी अपने 'Everest' एसयूवी में 3.0 लीटर वी 6 डीजल इंजन का इस्तेमाल कर इंडियन रोड्स के लिए तैयार कर रही है।

हालांकि अभी फोर्ड की इंडिया वापसी की तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन, ऐसी उम्मीद है कि ये एसयूवी सीधे तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी।

Ford Everest को भारत में असेंबल किया जाएगा। इसके लिए कंपनी गुजरात के सानंद से 2.0 लीटर बाई-टर्बो डीजल इंजन को सोर्स करेगी।

इंजन के साथ किया जाने वाला ये बदलाव फोर्ड के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। ये इंजन 250 एचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

फिलहाल इस इंजन का प्रोडक्शन साउथ अफ्रीका में किया जा रहा है। इस इंजन में सिंगल और बड़ा वेरिएबल नॉजिल टर्बो का इस्तेमाल किया गया है, जो डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट के साथ आता है।

फोर्ड निकट भविष्य में भारत में अपनी वापसी की घोषणा कर सकता है। कंपनी ने हाल ही में कहा था कि चेन्नई स्थित इसके प्लांट से केवल निर्यात के लिए उत्पादन शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा कंपनी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन पर भी विचार कर रही है।