झड़ते बालों में फिटकरी लगाने के हैं जबरदस्त फायदे

देसी हेयर केयर

फिटकरी एक प्राकृतिक चीज है जिसे बहुत लोग स्कैल्प को साफ करने और बालों की समस्याओं जैसे- झड़ना और डैंड्रफ से राहत पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

बालों को बनाएं चमकदार

फिटकरी चेहरे के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होती है। यह आपके स्कैल्प को साफ करने, बालों में शाइन देने और उन्हें हेल्दी बनाने में मददगार है।

फिटकरी हेयर वॉश

इसके लिए आपको चाहिए- चीनी, फिटकरी, नारियल तेल, चावल का पानी और शैम्पू।

ऐसे करने तैयार

फिटकरी और चीनी को पीसकर बारीक पाउडर बनाएं, फिर उसमें नारियल तेल, चावल का पानी और शैम्पू मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इस्तेमाल करने का तरीका

इस पेस्ट को शैम्पू की तरह बालों और स्कैल्प पर लगाकर 3–5 मिनट हल्की मसाज करें, फिर पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार ही इस्तेमाल करें, रोज नहीं।

डैंड्रफ में असरदार

यह डैंड्रफ और खुजली कम करता है और स्कैल्प को साफ रखता है। बालों की शाइन व मजबूती बढ़ाकर रूखे बालों को भी नरम बनाता है।

बेहतर स्कैल्प हेल्थ

फिटकरी के एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को कम कर स्कैल्प की सेहत बेहतर बनाते हैं। इससे बाल कम टूटते हैं और ज़्यादा स्वस्थ व मजबूत दिखते हैं।