बालों में ऐसे लगाएं मेथी के दाना, एक महीने में होंगे काले, घने और लंबे बाल

सर्द‍ियों में गरम पानी के इस्‍तेमाल से बाल टूटने, ड्राय और डैंड्रफ की समस्‍या बढ़ जाती है। अगर आप अपने बालों को व‍िंटर प्रॉब्लम से बचाना चाहते हैं तो आप हेयर स‍ीरम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

बाजार में म‍िलने वाले हेयर स‍ीरम में केमिकल होता है,जिससे हेयर प्रॉब्लम बढ़ सकती है। हम नेचुरल तरीका अपनाकर घर पर ही हेयर स‍ीरम तैयार कर सकते हैं।

मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है जो स्कैल्प को साफ करके, बालों का झड़ना कम करता है।

मेथी दाना स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।

मेथी दाने से हैयर सीरम बनाने के लिए, 2 चम्मच मेथी दाना रात भर भिगोकर, सुबह उसे उबालकर छान लें।

एक स्प्रे बोतल में इस मेथी के पानी के साथ थोड़ा प्याज का रस (या एलोवेरा जेल, करी पत्ता) मिला लें। यह सीरम को 3-4 हफ्ते तक स्टोर कर सकते है।

शैंपू के बाद जब बाल हल्के गीले हों, या रात में सोने से पहले उंगलियों से जड़ों और स्कैल्प पर लगाएं, हल्की मसाज करें। बाद में शैंपू से बाल धो लें।