फराह खान ने ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन अब उनकी सबसे बड़ी कमाई फिल्मों से नहीं, डिजिटल दुनिया से हो रही है।
सानिया मिर्जा के शो Serving It Up With Sania में फराह ने बताया सबसे ज्यादा पैसा कंटेंट बनाने में है।
सानिया ने मजाक में याद दिलाया कि फराह वही हैं, जिनकी फिल्में ₹300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं।
फराह कहती हैं कमाई भले डिजिटल से ज्यादा हो, लेकिन डायरेक्शन ही मेरा असली पैशन है।
2024 में फराह खान ने यूट्यूब चैनल शुरू किया था और दूसरे ही व्लॉग में उन्हें सिल्वर बटन तक मिल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फराह खान की कुल नेट वर्थ करीब 350 करोड़ रुपये बताई जाती है।
सोहा अली खान के पॉडकास्ट में फराह ने कहा एक साल की व्लॉगिंग से जितना कमाया, उतना पूरी फिल्मी जर्नी में नहीं।
फराह अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग व्लॉग, मजेदार नोकझोंक, सेलिब्रिटी लाइफ की झलक और रोजमर्रा की हल्की-फुल्की बातें शेयर करती हैं, जो लोगों को खूब पसंद आती हैं।
फराह कहती हैं यह मेरा चैनल है, कोई OTT या चैनल यह तय नहीं करता कि क्या काटना है। यही आज फराह खान की यूट्यूब सक्सेस का सबसे बड़ा कारण है।