डांस की ट्रेनिंग नहीं ली, कुकिंग से स्ट्रेस दूर करती हैं फराह खान

बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेस को डांस सिखाने वाली कोरियोग्राफर फराह खान 9 जनवरी को अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं।

फराह खान के बारे में ऐसी बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं।

फराह खान ने कभी प्रोफेशनल डांस की ट्रेनिंग नहीं ली। उन्होंने डांस खुद सीखा और आज वे बॉलीवुड की सबसे बड़ी कोरियोग्राफर हैं।

पिता के निधन के बाद फराह खान और उनके भाई साजिद खान ने छोटे से फ्लैट में रहकर संघर्षभरा जीवन बिताया।

फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में डांस कोरियोग्राफी का मौका फराह खान को अचानक मिला, जिसने उनकी किस्मत बदल दी।

फराह खान IVF की मदद से 43 साल की उम्र में मां बनीं। उनके तीन बच्चे हैं, एक बेटा और जुड़वां बेटियां।

फराह खान ने खुद माना है कि वे करियर के दबाव और निजी कारणों से डिप्रेशन का सामना कर चुकी हैं, लेकिन काम ने उन्हें इससे बाहर निकाला।

फराह खान को कुकिंग का बहुत शौक है। वे इसे अपना स्ट्रेस दूर करने का तरीका मानती हैं।