Expired Medicines
को फेंकने की बजाय
ऐसे करें रीयूज!
ये तो सभी जानते हैं कि एक्सपायर दवाइयों को खाना नहीं चाहिए। ऐसे में लोग इन दवाओं को फेंक देते हैं।
क्या आप जानते हैं कि इन एक्सपायर्ड दवाओं का रीयूज भी हो सकता है?
एक्सपायर हुई दवा का पाउडर बनाकर आटे या बेसन में मिलाकर चूहे को खिला सकते हैं। इसमें तंबाकू की कुछ मात्रा भी मिला सकते हैं।
एक्सपायर्ड दवाएं भगाएंगी चूहा
नाली से आने वाले कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए एक्सपायर्ड दवाओं का पाउडर बनाकर या घोल बनाकर इन जगहों पर छिड़क सकते हैं।
नाली से आने वाले कीड़ों को भगाएं
गर्म पानी में 4-5 टेबलेट्स का
घोल बनाकर रात में सोते समय सिंक में डाल दें। कुछ घंटे में ही ब्लॉकेज क्लीयर हो जाएगा।
ब्लाक ड्रेनेज को ठीक करें
पेड़ पौधों में फंगस और कीड़े-मकोड़े लग जाते हैं, उन्हें रोकने के लिए एक्सपायर्ड दवाओं को पानी में घोलकर गमले और पेड़ों में डाल दें।
गार्डनिंग में इस्तेमाल