इन फूड्स से दूर भगाएं एग्जाम स्ट्रेस
ब्रेकफास्ट और लंच के बीच में नट्स, सीड्स या फ्रूट्स खाएं। इससे बच्चे अनहेल्दी जंक फूड खाने से बचेंगे और उनका पेट भी भरा रहेगा।
फ्रेश फ्रूट्स, सब्जी, नट्स, नींबू पानी, केला आदि मन को हेल्दी रखते हैं और एग्जाम के कारण होने वाले तनाव, गुस्से और चिड़चिड़ेपन से राहत मिलती है।
अक्सर एग्जाम स्ट्रेस की वजह से पाचन संबंधी समस्याएं होने लगती है, ऐसे में केला और दही-चावल खा सकते हैं।
कॉफी को ग्रीन टी या चुकंदर के जूस से रिप्लेस करें, इससे आप रिलैक्स फील करेंगे।