एग्जाम में आपके बच्चे को 1-1 चीज रहेगी याद, अपनाएं ये 7 टिप्स
आपका बच्चा घंटों तक पढ़ाई करता है, लेकिन फिर भी एग्जाम के समय वह सबकुछ भूल जाता है।
Learn more
ऐसे में अगर आप ये 7 टिप्स अपनाएं तो, बच्चे को याद की हुई एक-एक चीज याद रहेगी।
बच्चों को रटने की आदत छुड़वाएं। उसकी जगह टॉपिक का कॉन्सेप्ट समझाने की कोशिश करें।
बच्चों को विज्युअल लर्निंग, स्टोरीटेलिंग या एक्सपेरीमेंट के जरिए टॉपिक समझाएं, इससे आपका बच्चा कभी नहीं भूल पाएगा।
बच्चें अक्सर पढ़ाई से मन चुराते हैं, ऐसे में पढ़ाई को रोचक बनाएं। खेल-खेल में, क्विज के जरिए पढ़ा सकते हैं।
अच्छी याददाश्त के लिए हेल्दी रहना जरूरी है। बच्चों की डाइट में बादाम, फल, हरी वेजिटेबल से लेकर 8 घंटे की नींद शामिल करें।
बच्चे को पढ़ाते समय शांत माहौल दें। कोशिश करें कि वो फोन, टीवी से दूर रहे।
बच्चे को पढ़ाते समय बीच-बीच में छोटे-छोट ब्रेक दें, ताकि उसकी एकाग्रता बनी रहे।
पढ़ाते समय नोट्स में ब्राइट कलर से जरूरी डेट्स हाइलाइट करें, इससे बच्चे को टॉपिक याद करने में आसानी रहेगी।