ईशा देओल ने धर्मेंद्र के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा —“मेरे प्यारे पापा… हमारा बंधन जिंदगी से आगे, हर जन्म में साथ रहने वाला है।”
उन्होंने लिखा—“इस जन्म में मैं आपको अपने दिल की गहराइयों में संजोए रखूंगी, हमेशा अपने साथ लेकर चलूंगी।”
ईशा ने पिता की सीखों को याद करते हुए लिखा—“आपके दिए संस्कार, मार्गदर्शन और प्यार की कीमत कोई नहीं चुका सकता।”
उन्होंने याद किया—“पापा की वो गर्माहट भरी झप्पी जो किसी नरम कंबल जैसी सुकून देती थी, आज बेहद याद आती है।”
“आपके हाथों की मजबूती और प्यार भरे स्पर्श में छिपे अनकहे संदेश आज भी मेरे दिल में गूंजते हैं।”
“आपकी आवाज, हंसी, हमारी लंबी बातचीत और शायरी… सब मेरी यादों की सबसे खूबसूरत पूंजी है।”
धर्मेंद्र का लाइफ को लेकर उसूल - परिवार सबसे पहले, रिश्तों में सम्मान और प्यार, बच्चों को आज़ादी लेकिन संस्कार ज़रूरी।