ऑन रखें फोन की ये सेटिंग, मिलेंगे Emergency Alerts

इमरजेंसी अलर्ट्स को करें ऑन

फोन की सेटिंग में जाकर ‘Emergency Alerts’ या ‘Wireless Alerts’ को ऑन करें, ताकि सरकार या एजेंसियों से जरूरी चेतावनियां समय पर मिल सकें।

लोकेशन सर्विसेस चालू रखें

GPS और लोकेशन सर्विस ऑन रखने से आपको पास के शेल्टर या राहत केंद्र की जानकारी मिल सकती है।

SOS फीचर एक्टिव करें

फोन में मौजूद ‘Emergency SOS’ फीचर को एक्टिव करें, जिससे खतरे की स्थिति में मदद के लिए तुरंत सिग्नल भेजा जा सके।

बैटरी सेवर मोड ऑन रखें

युद्ध जैसे हालात में चार्जिंग मुश्किल हो सकती है, इसलिए बैटरी सेविंग मोड ऑन रखना जरूरी है।

मोबाइल डेटा ऑन रखें

इमरजेंसी अलर्ट्स पाने के लिए इंटरनेट जरूरी होता है, इसलिए मोबाइल डेटा चालू और फोन का सिस्टम अपडेटेड रखें।