कौन-से फोन रखते हैं Elon Musk और Sundar Pichai जैसे CEO?
Donald Trump ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के नेताओं के अलावा बड़ी टेक कंपनियों के CEOs और मालिक शामिल हुए थे।
इनमें गूगल CEO सुंदर पिचई, एक्स के मालिक एलन मस्क, ऐपल के CEO टिम कुक आदि शामिल थे।
समारोह में सुंदर पिचई और मस्क अपना फोन यूज करते हुए भी नजर आए. इससे पता चला है कि ये कौन-से फोन यूज करते हैं।
मस्क के फोन के मामले में अब पर्दा उठ गया है। मस्क को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आईफोन 16 प्रो चलाते हुए देखा गया था। यह ऐपल का फ्लैगशिप डिवाइस है और इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
अगर आप सोच रहे हैं कि गूगल को चलाने वाले सुंदर पिचाई के पास भी आईफोन होगा तो ऐसा नहीं है।
पिचाई अपनी ही कंपनी के पिक्सल डिवाइस को यूज करते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें गूगल पिक्सल 9 (पिक्सल 9 XL भी हो सकता है) चलाते हुए देखा गया था।